Wednesday 30 January 2019

A Ghazal on Gender Bias


Gender Stereotypes are the beliefs concerning the characteristics of women and men. This is a ghazal which if read/understood from a woman's perspective, throws light on various gender stereotypes.


हमे मैदान ए शतरंज का वज़ीर नही समझते।
हमे लोग ज़माने में मुक्तदिर नही समझते।

हमे साथी बहुत अच्छा समझते है लोग,
पर सफर में हमे कभी राहगीर नही समझते।

सदियों से हुक़ूमत है किसी और की जिन रास्तों पर,
लोग हमें उन रास्तों के मुसाफिर नही समझते।

हमारी आँखों मे मोहोब्बत दिखाई देती है सबको,
पर हमें आँख दिखाने में माहिर नही समझते।

मुक्तदिर - dominator

राहगीर - guide


- प्रसन्न

No comments:

Post a Comment